
भभुआ विधानसभा में जन सुराज के टिकट से, जैनेन्द्र आर्य उर्फ जाॅनी आर्य ने किया नामांकन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 19, 2025
- 47 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
भभुआ, कैमूर: चुनावी पारा चढ़ने के साथ ही कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र में सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी क्रम में जन सुराज के उम्मीदवार जैनेन्द्र आर्य उर्फ जॉनी आर्य ने धूमधाम से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार की मौजूदगी में सभी आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की गई। नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जैनेन्द्र आर्य ने बिहार की राजनीतिक तस्वीर पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में बिहार 'मुद्दों का साम्राज्य' बन चुका है, जहां पलायन और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे जनता को जकड़े हुए हैं।" आर्य ने जोर देकर कहा कि जन सुराज का गठन इसी 'मुद्दों के साम्राज्य' को ध्वस्त करने के लिए हुआ है और पार्टी बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ही उन्हें भभुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। जॉनी आर्य ने भभुआ के मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, "यदि भभुआ की जनता मुझ पर विश्वास जताती है और मुझे विजयी बनाती है, तो मैं उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या और मुद्दे का स्थायी समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।" एनडीए और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन प्रमुख दलों की नीतियों के कारण ही बिहार समस्याओं के दलदल में धंसता चला गया है।
जैनेन्द्र आर्य ने एक प्रतीकात्मक लहजे में कहा, "जब समस्याओं का अंबार लग जाता है, तब किसी 'अवतार' की आवश्यकता होती है। बिहार की जनता की इन्हीं अनगिनत समस्याओं और 'मुद्दों के साम्राज्य' को मिटाने के लिए जन सुराज ने यह 'अवतार' लिया है।" उन्होंने दृढ़ता से घोषणा की कि अगले पांच वर्षों के भीतर बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी और यह 'मुद्दों का साम्राज्य' इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगा। जैनेन्द्र आर्य के नामांकन ने भभुआ विधानसभा में चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है, जहां अब एक नए राजनीतिक विकल्प की तलाश में जनता की नजरें टिकी हुई हैं।
रिपोर्टर