2200 किलोमीटर का पीछा कर 4 अंतर्राज्यीय एटीएम ठग गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 28, 2025
- 290 views
हाथ लगे 118 फर्जी एटीएम कार्ड एवं ₹56,000 की ठगी की शत-प्रतिशत राशि बरामद
राजगढ़ । राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना व्यावरा पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना व्यावरा टीम ने लगातार 72 घंटे की अथक मेहनत और 2200 किलोमीटर की यात्रा कर 4 अंतर्राज्यीय एटीएम ठगों को उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से गिरफ्तार किया।
दिनांक 13.10.2025 को फरियादी नारायण मोंगिया, निवासी टाल मोहल्ला ब्यावरा, ने रिपोर्ट की कि वह एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था।एटीएम में दो व्यक्ति अंदर आए और बोले आपका ट्रांज़ेक्शन अभी भी चालू है, हम बंद कर देते हैं।उन्होंने फरियादी का एटीएम कार्ड लिया, पिन डलवाया, और धोखे से कार्ड बदलकर फरार हो गए।बाद में फरियादी के खाते से ₹56,000/- की राशि निकाल ली गई।थाना व्यावरा में अपराध क्रमांक 743/2025, धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस टीम ने 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले , साइबर सेल की तकनीकी सहायता ली और राजगढ़ से लेकर उत्तर प्रदेश व हरियाणा तक 2200 किलोमीटर का पीछा किया।लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने 4 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निम्न सामग्री जब्त की 118 फर्जी एटीएम कार्ड एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP51AD2919) ₹56,000/- की ठगी की राशि (शत-प्रतिशत बरामद)
गिरफ्तार आरोपी
सारिक पिता उमरदीन , उम्र 30 वर्ष, निवासी खेडा कुर्तान, थाना कांदला, जिला शामली (उ.प्र.)नईम अल्वी पिता मेहरवान, उम्र 28 वर्ष, निवासी संगम विहार, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)नियाज पिता इजहार मोहम्मद , उम्र 27 वर्ष, निवासी गंगैरू, थाना कांदला, जिला शामली (उ.प्र.)गौरव सरोवा पिता त्रिलोकचंद सरोवा , उम्र 33 वर्ष, निवासी डवुआ कॉलोनी, जिला फरीदाबाद (हरियाणा)
पुलिस टीम का उल्लेखनीय योगदान:
इस संपूर्ण कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा
निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, थाना प्रभारी व्यावरा उप निरीक्षक विवेक शर्मा सहायक उप निरीक्षक समीर खान प्रधान आरक्षक 580 सर्जन भील प्रधान आरक्षक 153 आशीष पाण्डेय आरक्षक 340 धीरेन्द्र कुमार
आरक्षक 203 गुरु गोविन्द आरक्षक 326 हितेश (साइबर सेल, राजगढ़)
राजगढ़ पुलिस की अपील
पुलिस आमजन से अपील करती है कि
किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड या पिन न बताएं।एटीएम मशीन में किसी अपरिचित व्यक्ति की सहायता न लें।संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।


रिपोर्टर