कलेक्टर ने किया सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई का अवलोकन


राजगढ़ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा गुरुवार को ग्राम खीमाखेड़ी में स्थित कृषक श्री कमल वर्मा के खेत पर सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई के प्रदर्शन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री सचिन जैन, सहायक संचालक कृषि श्री प्रहलाद सिंह बारेला, कृषि वैज्ञानिक श्री कौशिक, श्री विशाल भलासे, सहायक कृषि अभियांत्रिकी श्री शिवम रघुवंशी एवं उपस्थित रहे।


सुपर सीडर के लाभ

फसल अवशेष प्रबंधन सुपर सीडर फसल अवशेषों को खेत में मिलाकर मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाने में मदद करता है। वायु प्रदूषण में कमी फसल अवशेषों को जलाने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है। मिट्टी की उर्वरकता में वृद्धि सुपर सीडर के उपयोग से मिट्टी में जैविक पदार्थों की मात्रा बढ़ती है, जिससे मिट्टी की उर्वरकता में सुधार होता है।

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि "सुपर सीडर का उपयोग करके किसान अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और पर्यावरण को भी संरक्षित कर सकते हैं।" उन्होंने कृषक श्री कमल वर्मा को सुपर सीडर के उपयोग के लिए बधाई दी और अन्य किसानों को भी इसका अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट