डीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 11, 2025
- 7 views
रोहतास ।जिला पदाधिकारी रोहतास उदिता सिंह द्वारा सोमवार को सासाराम स्थित जिला समेकित नियंत्रण कक्ष (District Integrated Control Room), डी.आर.डी.ए. भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में स्थापित सभी वेबकास्टिंग, सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं संचार व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी श्री मोहम्मद ज़फर हसन, रोहतास उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी भी नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे शिफ्टवार मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्यों की रीयल टाइम निगरानी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी तकनीकी समस्या की त्वरित सूचना नियंत्रण कक्ष को दी जाए ताकि तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए, सुचारू, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।


रिपोर्टर