सातों विधानसभा में शांति पूर्ण मतदान संपन्न 14 को मतगणना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 11, 2025
- 29 views
रोहतास। जिले के सातों विधानसभा-क्षेत्र में चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ सम्पन्न। जिसमें 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ।सभी पोल्ड ईवीएम बाजार समिति, सासाराम में विधानसभावार बनाये गये बज्रगृह में रखे गये सुरक्षित। मॉक पोल के दौरान ख़राब तथा शेष रिजर्व ईवीएम को रखा गया पुराने जेल-परिसर स्थित वेयरहाउस में। मतदान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर जिले के मतदाताओं को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर जिला प्रशासन की मदद करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेस को बताया कि 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना-प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतों की गणना करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा हेतु मतगणना के लिए 14 मतगणना-टेबल बनाये गये हैं, जबकि पोस्टल-बैलेट गणना हेतु चार अतिरिक्त टेबल बनाये गये हैं। प्रत्येक मतगणना-टेबल के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी अपना एक-एक अभिकर्ता नियुक्त कर सकेंगे, जो निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रवेश-पत्र के आधार पर मतगणना-कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। डीएम ने बताया कि मतगणना-अभिकर्ता को मतगणना-कक्ष में मोबाईल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चाहे किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।


रिपोर्टर