पुलिस ने चोरियों का पर्दाफाश कर मोटर चोर गैंग को किया गिरफ्तार

किसानों की चोरी गई 8 पानी की मोटरें (कीमत ₹1,10,000) तथा ₹35,000 की मोटरसाइकिल सहित कुल ₹1,45,000 का मशरूका बरामद


राजगढ़ । राजगढ़ जिले में चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित सुमित तोलानी (भापुसे) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कालीपीठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मोटर चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा चोरी गया पूरा मशरूका जप्त किया गया है।दिनांक 08–09 नवंबर 2025 की रात फरियादी जसरथ सिंह पिता नंदलाल सौधिया (उम्र 38 वर्ष, निवासी नाईपुरिया) के खेत पर बने कुएँ से पानी की मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। फरियादी की सूचना पर थाना कालीपीठ में अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए भौतिक साक्ष्यों, मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रथम चरण में दो आरोपियों— गजरा उर्फ गजराज बर्मा (निवासी ग्राम गादिया)

राजेश पिता जगन्नाथ तंवर (निवासी ग्राम गंगापाठ)को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए—

रमेश पिता लालजी सोंधिया (निवासी बनानिया)रामबाबू पिता मदनलाल तंवर (निवासी भवानीपुरा) तथा पुलिस रिमांड पर की गई पूछताछ में दो और नाम सामने आए—रोडू तंवर (निवासी पिंडोला, थाना दागीपुरा) — जो वर्तमान में फरार है वहीं कबाड़ी जाकिर हुसैन पिता वसीर अहमद (उम्र 40 वर्ष, निवासी कुम्हार मोहल्ला, राजगढ़)

कबाड़ी जाकिर हुसैन ने चोरी की मोटरें खरीदने की बात स्वीकार की है आरोपीयों से चोरी की गई किसानों की 08 पानी की मोटरें जप्त की गई है।इस कार्यवाही में उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारेउनि अरुण जाट ,सउनि सुनील मालवीयप्र.आर. 358 बलिस्टर रघुवंशी,प्र.आर. 331 लखन मीणा,प्रआर. 462 गोपाल मालीप्रआर. 160 हेमंत भार्गव,आर. 803 सोनूआर. 259 जितेंद्र,आर. 977 राहुल रजक ,सैनिक 168 संदीप पुष्पद ,सैनिक 230 रईस खान  सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट