चैनपुर में तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में एक मजदूर की हुई मौत

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)--  तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमनें का नाम नहीं लें रहा है। ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपापट्टी गांव के समीप पुलिया के पास की यह घटना बताई जा रही है। जहां आज शनिवार सुबह की तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फैल गया और परिजनों ने सरकार और जिला प्रशासन से मुआवजें देने  की मांग करने लगें।वहीं मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोडीह गांव निवासी धनराज राम के 52 वर्षीय पुत्र राधेश्याम राम के रूप में हुई है। बताया जाता है। कि वह हर रोज की तरह बाइक से चैनपुर जा रहें थें,जहां ट्रक से सीमेंट उतारने की मजदूरी का काम करते थें।


ज्ञात हो कि रुपापट्टी गांव के समीप के सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसें में राधेश्याम राम गंभीर रूप से घायल हो गएं और सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गएं। जहां स्थानीय लोगों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया।लेकिन चालक वाहन समेत फरार हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलतें ही परिजन मौकें पर पहुंचें और घायल को पहलें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया। भभुआ सदर अस्पताल पहुंचें मृतक के साला राजीव रंजन ने जानकारी देते बताया कि राधेश्याम परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थें। इनके तीनों बच्चें मजदूरी करने के लिए बाहर रहते हैं।  बहुत ही गरीब परिवार थें। राधेश्याम की कमाई से ही घर चलता था। इसलिए हम जिला प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजा की मांग करते हैं। वहीं भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.साहिल राज ने जानकारी देते बताया कि मरीज को अत्यंत गंभीर हालत में लाया गया था।उन्होंने कहां कि पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। कई गंभीर चोटें थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही चैनपुर थानें की पुलिस मौकें पर पहुँचीऔर स्थल का निरीक्षण किया। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अंतपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।परिजनों ने मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी अनुग्रह अनुदान एवं मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।तेज रफ्तार के कारण हो रहे लगातार हादसों से लोगों में दहशत है।और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहें हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट