चैनपुर पुलिस ने जमीन नापी में फायरिंग करने वाला अभियुक्त सहित एक देसी कट्टा तीन खोखा एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 28, 2025
- 50 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प के बाद अचानक फायरिंग की घटना सामने आई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही पीड़ित पक्ष के अमरनाथ तिवारी ने तत्काल चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बिना देरी किए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद एसआई पिंटू कुमार, नरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल को मौके पर भेजा गया, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना से संबंधित जानकारी भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2025 को दर्ज कांड संख्या 542/25 में नामजद अभियुक्त शैलेश पांडे और पीयूष पांडे, पिता कामेश्वर पांडे, सकीम हटा, थाना चैनपुर, कैमूर निवासी हैं। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है। साथ ही घटना स्थल से तीन खोखा और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। पुलिस इस कांड की आगे की जांच में तेजी से जुटी हुई है।


रिपोर्टर