रविवार को टीकोद में निकलेगी कलश व धर्म ध्वजा यात्रा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 13, 2025
- 257 views
तलेन । 11 जनवरी 2026 को ग्राम टिकोद मे आयोजित होने वाले मण्डल हिन्दू सम्मेलन की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे मण्डल के टिकोद, जबरदी,निनोर, लाटाहेडी ,बनी ,निन्दाखेडी आदि ग्रामो से लोग शामिल हुए बैठक मे झण्डा मंडली, सुंदर कांड ,गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव आदि समिति के लोग शामिल हुए बैठक मे राम मंदिर निर्माण की ऐतिहासिक वर्षगाँठ के रूप मे मनाने का संकल्प लिया दिनांक 14/12/2025 दिन रविवार को भव्य कलश व धर्म ध्वजा यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो होते हुए सरस्वती शिशु मन्दिर टिकोद मे धर्म ध्वजा स्थापित कर मण्डल के सभी ग्राम को सम्मेलन मे आने के लिए पिले चावल की कलश आमन्त्रण स्वरूप वितरित की जावेगी और सभी गाँवो सै कलश लेने के लिए धर्म प्रेमी जनता को बुलाया गया हे ।


रिपोर्टर