पांच दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता का समापन हुआ

संवाददाता पारस नाथ दुबे 

डिहरी आनसोन रोहतास।डालमियानगर अभिनव काला संगम द्वारा मॉडल स्कूल में 26 से 30 तक चलने वाला नाटक प्रतियोगिता आज समाप्त हो गया भारतवर्ष के कई राज्यों से नाट्य कर्मी डालमियानगर मॉडल स्कूल में अपने काला का प्रदर्शन करके सबके दिलों पर राज किया सभी लोगों ने चार दिनों तक चलने वाली नाटक का भरपूर आनंद लिया, अंतिम दिन कलाकारों ने डेहरी डालमियानगर रंग-बिरंगे परिधानों सज धज कर जुलूस निकाला और डेहरी डालमियानगर स्टेशन रोड होते हुए थाना चौक अंबेडकर चौक पूरे शहर में बाजे साथ घूम रहे थे उनके स्वागत में तैयार थे शहर वासी तैयार थे जगह-जगह इन लोगों को शहर के लोगों ने इनके ऊपर फूल बरसाया जलपान एवं नाश्ता का प्रबंध किया गया था पूरे शहर के भ्रमण करते हुए पुनः मॉडल स्कूल डालमियानगर में जहां सभी कलाकार ठहरे हुए थे वहां पहुंच गए क्योंकि आज रात्रि में कौन विजेता रहे इनको पुरस्कार भी दिया जाएगा अभिनव कला डालमियानगर के अध्यक्ष कमलेश सिंह रणधीर सिन्हा का काफी योगदान रहा यह कार्यक्रम अभिनव कला का डालमियानगर के धरती पर 32 वर्षों से नाट्य प्रतियोगिता किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को सभी लोगों ने प्रशंसा किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट