16 वर्षीय किशोर पांच दिनों से लापता, परेशान परिजनों ने थाना प्रशासन को सौंपा आवेदन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jan 16, 2026
- 281 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवरास पंचायत के केवढ़ी गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर प्रिंस साह 5 दिनों से लापता, परेशान परिजनों ने थाना प्रशासन को सौंपा आवेदन। संदर्भ में जानकारी देते हुए लापता किशोर के पिता राकेश कुमार सहित परिजनों के द्वारा बताया गया-- कि प्रिंस कुमार नवीं वर्ग का छात्र रंग सांवला लंबाई लगभग 5 फीट पीले रंग का शर्ट एवं क्रीम कलर का पैंट पहना हुआ है। जो घर पर ही रहकर पठन-पाठन का कार्य करता था,दिनांक 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार को परिजनों से बिना बताए ही कहीं चला गया। देर शाम तक जब घर वापस नहीं आया तो परिजनों द्वारा खोजबीन किया जाने लगा परिजनों द्वारा मित्रों के साथ ही सभी रिश्तेदारियों में काफी खोजबीन किया गया। लगातार तीन दिनों तक खोज बीन करने के बाद, अंततः परिजनों द्वारा स्थानीय थाना प्रशासन को आवेदन सौंप किशोर प्रिंस साह की खोजबीन हेतु गुहार लगाया गया।


रिपोर्टर