सासाराम स्टेशन पर फ्लैग मार्च तथा मॉक ड्रिल के साथ चलाया गया चेकिंग अभियान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 25, 2026
- 3 views
रोहतास । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम तथा राजकीय रेल पुलिस सासाराम के अधिकारी और जवानों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में रेल=यात्रियों तथा रेल- संपत्ति की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार के अपराध की रोकथाम सहित अन्य सुरक्षात्मक मुद्दे को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन यार्ड,प्लेटफार्म,वेटिंग हॉल तथा सर्कुलेटिंग और वाहन पार्किंग एरिया मे फ्लैग मार्च,गश्त तथा चेकिंग अभियान चलाया गया । साथ ही यात्रियों को जनजागरण के माध्यम से जागरूक किया गया कि यात्रा के दौरान कोई भी लावारिस वस्तु,बैग या समान को हाथ न लगायें,बल्कि इसकी सूचना आरपीएफ,जीआरपी या किसी रेलसेवक को ही दें। उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी तरह का विस्फोटक तथा ज्वलनशील पदार्थ जैसे-पटाखा,गैस आदि साथ लेकर यात्रा न करें। इसके साथ ही ज्वलनशील पदर्थ के रेलवे से परिवहन को रोकने एवं इससे होने वाले नुकसान से बचाने हेतु रेलवे स्टेशन तथा गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग की गयी,किन्तु कहीं कोई संदेहप्रद वस्तु नजर नही आयी। साथ ही लावारिस बैग पाये जाने पर मॉक ड्रिल कर यात्रियों के बीच स्टेशन पर अभ्यास भी किया गया।


रिपोर्टर