छापीहेड़ा पुलिस ने किए आरोपी गिरफ्तार नातरा एवं झगड़ा प्रथा के चलते मांग रहे थे धनराशि

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

छापीहेड़ा ।। जिले में नातरा एवं झगड़ा प्रथा पर अंकुश लगाने जिला पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है वही छापीहेड़ा पुलिस द्वारा फरियादिया की शिकायत पर एक आरोपी को झगड़ा प्रथा के तहत धनराशि की मांग करने पर गिरफ्तार किया गया है। 

जिला पुलिस कप्तान द्वारा लगातार झगड़ा एवं नातरा प्रथा के विरुद्ध अभियान चला रखा है जिसके चलते जिले में कार्यवाही लगातार जारी है।  दिनांक 14/01/2020 को फरियादिया बरखा पिता रमेश सोंधिया निवासी झिरी, थाना छापीहेड़ा द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपियों द्वारा झगड़ा राशि के नाम पर उनसे ₹20 लाख रुपये की मांग की जा रही है, फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना छापीहेड़ा में अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 384, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया। 

दौरान विवेचना प्रकरण में आरोपी लक्ष्मी नारायण पिता कालू सोंधिया की तलाश की गई जो उस के गांव में उपस्थित मिला आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सारंगपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोंधिया एवं भैरू पिता गुलाब सोंधिया घटनापुलिस थाना छापीहेड़ा जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। 

उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी छापीहेड़ा उपनिरीक्षक उमाशंकर मुकाती सहायक उप निरीक्षक लोकनाथ कॉल प्रधान आरक्षक 132 रामगोपाल आरक्षक 475 देवेंद्र एवं आरक्षक 464 गिरिराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट