छूटे हुए किसानों को मिलेगी बीमा राशि

राजगढ़ ।। उप संचालक कृषि राजगढ़ तथा कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि राजगढ़ ने जिले के उन किसानों को अस्वस्त किया है जिनके नाम किसी कारण  पात्र होने के बाद भी सूची से छूट गए हैं।  वो  किसान तसल्ली रखें। छूटे हुए सभी किसानों की सूची पुनः परीक्षण के बाद प्रकाशित की जाएगी। उन्हें नियमानुसार पात्रता अनुसार बीमा राशि उपलब्ध होगी पूरी प्रक्रिया में थोड़ा समय जरूर लगेगा करीब 20 से 25 दिन में सूचियां उपलब्ध करा दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट