
आधार कार्ड बनवाने आई महिला से उचक्के ने छीना पर्स
- Hindi Samaachar
- Jul 25, 2019
- 282 views
जौनपुर ।। स्थानीय बाजार खुटहन में सब्जी मंडी के पास दिन दहाड़े महिला का पर्स लेकर उचक्का फरार हो गया। उसने प्राइवेट बस से उतरते समय घटना को अंजाम दिया। पुलिस मुकदमा न दर्ज करके आश्वासन देकर वापस भेज दिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नगहटी गांव निवासी तेज बहादुर सिंह की पुत्री पूजा सिंह बुधवार को अपने पांच वर्षीय पुत्र अमित तथा छोटू का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्राइवेट बस से खुटहन आ रही थी। बस जैसे ही यहां पहुंची वह कंधे में पर्स टांग छोटे बच्चे को गोद मे लेकर नीचे उतरने लगी।
रिपोर्टर