
दिवाकर प्रसाद उपाध्याय के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त है
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2019
- 1141 views
अश्विनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर ।करौदी कला थाना क्षेत्र के देवराजपुर जमींदार घराने से सम्बन्ध रखने वाले श्री दिवाकर प्रसाद उपाध्याय का 13 अगस्त मंगलवार की रात लगभग पौने बारह बजे निधन हो गया । लम्बे समय से बीमार चल रहे श्री दिवाकर प्रसाद जी क्षेत्र के एक सम्मानित शख्सियत थे ।एक समय ऐसा था कि क्षेत्र मे होने वाली किसी भी पंचायत की कल्पना भी इनके बिना नहीं की जा सकती थी ।इनके परदादा स्वर्गीय सर्वजीत उपाध्याय व दादा स्वर्गीय चन्द्रबली उपाध्याय देवराजपुर के जमींदार थे ।ज्ञातव्य यह भी है कि 42 गाँव की देवराजपुर की जमींदारी अपने आप मे किसी राजा के राज्य की तरह स्वतंत्र थी जिसपर किसी राजा का कोई हस्तक्षेप नहीं था ।देवराजपुर के प्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व गाँव के प्रथम परास्नातक श्री दिवाकर प्रसाद जी ने अपनी पाँच विस्वा जमीन दान करके गाँव के सरकारी जूनियर हाईस्कूल का निर्माण करवाया था ।उनके चले जाने से आज पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ रही है ।
रिपोर्टर