भिवंडी में गड्ढों के कारण रोजाना लग रहा लंबा ट्राफिक जाम

स्कूली बच्चे और आम नागरिक परेशान


भिवंडी। भिवंडी शहर के नागरिक इन दिनों सड़क पर गड्ढों और लंबा ट्राफिक जाम झेलने को मजबूर हैं। कल्याण रोड से लेकर धामणकर नाका और वंजारपट्टी नाका तक की मुख्य सड़क पर घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना सुबह से ही यह मार्ग पूरी तरह से ठप हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और आपातकालीन सेवाएं तक इस जाम में फंस जाती हैं। जर्जर सड़कें, गड्ढों की भरमार और अव्यवस्थित ट्रैफिक नियंत्रण इस जाम के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों और मनमाने ढंग से चलने वाली ऑटो-रिक्शा की भी भूमिका है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बारिश के चलते गड्ढे और ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। इन गड्ढों से न केवल ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। कई बार दोपहिया वाहन चालकों को गिरते हुए देखा गया है।यातायात पुलिस और नगर प्रशासन बार-बार शिकायतों के बावजूद इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाए हैं। सिर्फ कागज़ों में समाधान दिखाने की कोशिशें होती हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय रहवासी संगठनों और अभिभावकों ने मांग की है कि प्रशासन अविलंब सड़क मरम्मत कराए और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए। अन्यथा नागरिकों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। नगर निगम और ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के कारण यह रोजमर्रा की समस्या अब जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। ज़रूरत इस बात की है कि जिम्मेदार अधिकारी तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट