बोले पंकज महाराज,एक अच्छे समाज की संरचना के लिए शाकाहारी होना आवश्यक

यहा मनेछा स्तिथ मैदान में सत्संग समागम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।भक्तों की भारी भीड़ से गदगद जय गुरुदेव के शिष्य महाराज पंकज ने कहा कि एक अच्छे समाज की संरचना के लिए शाकाहारी होना जरूरी है।इस के बिना न तो परिवार और न ही राष्ट्र ही का भला हो सकता है।महाराज जी ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए कार्य किया है।
           
52वा पड़ाव बाबा द्वारिका हरिमन्दिर महाविद्यालय जहाँगीर पट्टी में डॉलने के बाद यहा पहुँचे पंकज जी महाराज ने कहा कि मनुष्यों का काम रहम करना होता है समाज मे जाति पात और मजहब के नाम पर अलगाव करना नही होता है।ये कार्य तो दानव का है।सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि इस से परिवार,देश और समाज सब जल उठता है।एक संत ही शीतल छाव देसकता है।नफ़रत की एक ऐसी ज्वाला जली है जिस से समाज,परिवार और देश सब कुछ जल उठा।इस प्रदूषित समाज को महात्मा ही दिशा दे सकता है।उन्होंने ने शिष्यों को प्रवचन सुनाते हुए कहा कि जीवन की सफलता की नींव शाकाहार ही आधारित है।गृहस्थ जीवन कान कार्य करते हुए थोड़ा समय आत्मकल्याण के लिए जरूर निकले।साधना भी जीवन का जरूरी हिस्सा बनाए।नशा पर सचेत करते हुए कहा कि पूरे मानव समाज की जड़ नशा ही है जयगुरुदेव के भक्ति लोगों को जागरुक करे।पंकज महाराज ने मंच से आमंत्रण देते हुए कहा कि मथुरा की आगामी 4 से 8 दिसंबर की होने वाली सत्संग में जरूय हिस्सा ले।इस मौके पर प्रमुख रूप से ऋषिदेव श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र यादव,दलसिंगार यादव,श्याम बलि समेत सैकड़ो जयगुरुदेव भक्ति शामिल रहे।सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट