
राजगढ़ पुलिस के हत्थे चड़ा 2.0 हाईवे ट्रक कटिंग गिरोह कुल 14 आरोपी गिरफ्तार, 03 फरार, लगभग 61 लाख 64 हजार का मशरूका जप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 26, 2025
- 766 views
राजगढ़ । राजगढ जिले में बीते कई वर्षों से सक्रिय अन्तर जिला हाईवे ट्रक कटिंग गेंग का राजगढ़ पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। यह गिरोह देवास-शाजापुर की पीपलरावा, पम्पापुर, मखावद (शाजापुर) के युवाओं द्वारा गठित किया गया था जो रात के समय चलते ट्रकों से कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, प्लास्टिक के दाने, कीटनाशक दवाईया, मिक्सर ग्राइन्डर, कॉस्मेटिक आईटम व अन्य सामग्री ट्रक कटिंग कर चोरी करते थे।
गिरोह ने आर्गनाईज स्टाईल मे टीम बनाई थी
1-जिसमें कुछ सदस्य चलते ट्रक पर चढकर कंटेनर / ट्रकों में त्रिपाल / ताला काटकर माल गिराते थे।
2-दूसरी टीम मोटर सायकल व पिकॲप से पीछे-पीछे चलकर माल उठाती थी।
3-तीसरी टीम पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख कर लोकेशन की सूचना देती थी।
लगातार वारदातों से परेशान होकर 14 अलग-अलग ट्रक चालको ने थानों में आकर एफ.आई.आर. दर्ज करवायें।
जिसमें थाना सारंगपुर के अपराध कमांक-
1- अपराध कमांक 396/25 जप्ती सामग्री साड़ी की 45 गठाने
2- अपराध कमांक 474/25 जप्ती सामग्री साड़ी की 35 गठाने
3- अपराध कमांक 475/25 जप्ती सामग्री साड़ी की 30 गठाने
4- अपराध क्रमांक 486/25 जप्ती सामग्री कॉस्मेटिक आयटम - अपराध क्रमांक 580/25
5 जप्ती सामग्री साड़ी, सूट, प्लेन फेबरिक
6- अपराध क्रमांक 479/25 जप्ती सामग्री 01 मोटर सायकल
7- अपराध कमांक 28/21 जप्ती सामग्री 04 अंडर वियर की गठाने
8- अपराध कमांक 292/21 जप्ती सामग्री 02 फीज, 03 एलईडी टीव्ही
थाना करनवास-
9- अपराध कमांक 108/25 जप्ती सामग्री कीटनाशक दवाईया
10-अपराध कमांक 58/21 जप्ती सामग्री प्लास्टिक के दाने 10 बोरी
11- अपराध कमांक 254/23 जप्ती सामग्री मिक्सर ग्गाइन्डर 07 नग
थाना पचोर-
12- अपराध कमाक 192/25 जप्ती सामग्री 01 वाशिंग मशीन, 01 फीज
13- अपराध कमांक 236/23 जप्ती सामग्री स्टेशनरी सामग्री एवं मेकअप आयटम
थाना देहात ब्यावरा-
14- अपराध कमांक 200/24 जप्ती सामग्री रेडिमेड कपड़ो की 06 गठाने
पुलिस ने प्रत्येक मामलों को बारीकी से जाँच की और पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी (आई.पी.एस.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के०एल० बंजारे व अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में अलग-अलग विशेष टीम गठित की गई। टीमों द्वारा लगभग 30 से 35 दिनो तक दिन रात निगरानी करती रही तथा सायबर तकनीक, सीसीटीव्ही फूटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से गिरोह तक पहुँची।
गिरोह के कुछ सदस्यों को राजगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिसमें-
1-प्रमोद पिता अनिल कंजर निवासी पम्पापुर
2-सुमेश पिता नरेश हाड़ा निवासी मखावद जिला शाजापुर
3-निखिल उर्फ कालू पिता शांतिलाल कंजर निवासी पीपलरावा
4-जहीर पिता सत्तारखां निवासी भूराखेड़ी सारंगपुर
5-जमील पिता फक्करूदीन मेवाती निवासी अलीसर खेड़ा जिला शाजापुर
6-राशिद पिता रफीक खां निवासी ग्गप्रम भुराखेड़ी सारंगपुर
7-पकंज पिता पीरूलाल निवासी तलेनी सारंगपुर
हाल ही में गिरफ्तार आरोपी-
1- मिथुन पिता हड़मत कंजर निवासी पम्पापुर-जिसके विरूद्ध लूट, चोरी, आर्म्स, अन्य प्रकार के पूर्व के 24 अपराध पंजीबद्ध है
2- आकाश पिता अनोखीलाल पीपलरावा
3- गोविन्द पिता संतोष मखावद
4- देवसिंह पिता हेमराज निवासी पम्पापुर
5- दीपक पिता सुनील पीपलरावा
6- डिब्बु उर्फ यश पिता अनिल हाड़ा पीपलरावा
7- अजय पिता सुनील झांझा निवासी मखावद ।
फरार आरोपी-
1- आशु पिता हड़मत निवासी पम्पापुर
2- रितिक पिता तिवारी निवासी पीपलरावा
3- विकास पिता अनोखीलाल निवासी पीपलरावा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दर्जनो वारदातें कबूल की तथा चोरी का सामान ठिकानों पर छुपाकर रखने की बात भी स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा पूर्व मे जप्त मशरुका-
1- पीकॲप -01 कीमती 8 लाख रूपये
2- मारूती ब्रेजा - 01 कीमती 7 लाख रूपये
3- हन्डई आई टेन कार-01 कीमती 3 लाख रूपये
4- बजाज पल्सर - 01 कीमती 90 हजार रूपये
5- होण्डासाईन-01 कीमत 40 हजार
6- कपड़े -45 बण्डल कीमती 7 लाख 40 हजार रूपये
7- टीव्ही-08 कीमती 01 लाख रूपये,
8- वाशिंग मशीन-02 कीमती 15 हजार रूपये,
9- साउंड बाक्स-01 कीमती 20 हजार,
10- अन्य मोटर सायकल - 02 कीमती 2 लाख रूपये
कुल कीमत 30 लाख 15 हजार रूपये
हाल ही मे जप्त मशरुका-
1- साड़ी- 65 गठाने कीमत 25 लाख,
2- लेडिस सूट -08 गठाने कीमती 01 लाख,
3- फ्रीज- 04 नग कीमती 70 हजार रूपये,
4- एलईडी टीव्ही -03 नग कीमती 45 हजार रूपये,
5- वाशिंग मशीन - 03 नग कीमती 54 हजार रूपये
6- मिक्सर ग्राइन्डर - 07 नग कीमती 25 हजार
7- कॉस्मेटिक सामग्री -08 बाक्स कीमती 01 लाख पचास हजार,
08-प्लास्टिक के दाने 10 बोरी कीमती 35 हजार,
09-कीटनाशक दवाईया- 02 बाक्स कीमती 20 हजार
10-मोटर सायकल-02 कीमती 01 लाख पचास हजार
कुल राशि 31 लाख 49 हजार
कुल बरामद मशसुका राशि-
पूर्व में- 30,15,000/-
हाल ही में- 31,49,000/-
पुलिस द्वारा कुल बरादमगी मशरूका राशि -61,64,000/-
विशेष योगदान
इस कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर मुकाती, निरीक्षक अखलेश वर्मा, निरीक्षक थाना प्रभारी सारंगपुर आकांशा शर्मा, थाना प्रभारी करनवास उनि कर्मवीर सिंह, सूबेदार योगेन्द्र मरावी, थाना प्रभारी लीमाचौहान, उनि अनिल राहोरिया, उनि जितेन्द्र अजनारे,उनि विकाश राठौर, उनि दीपक परमार, प्र.आर.715 राजकिशोर गुर्जर, आरक्षक 294 सुनील रजावत, प्र०आर० 255 सतीश परमार, प्र०आर० 354 श्याम शर्मा, प्र०आर० 969 अर्जुन भील,प्र.आ. 29 बिहारी, प्र०आर० 405 आशीष सेन, आरक्षक 1014 सुमित दोहरे सायबर, आरक्षक 1023 अशोक राहोरिया सायबर, प्र.आ. कुलदीप सायबर, हितेश सायबर,प्रआर जयप्रकाश सायबर, आर शुभम सायबर, सैनिक 294 धमेन्द्र शर्मा, का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर