गिरोहबंद अधिनियम के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर ।। 17 अक्टूबर 2019 दिन गुरुवार को प्र0नि0 प्रयप्रकाश सिंह मय हमराह कर्मचारीग मु0अ0सं0 273/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना सरपतहा जिला जौनपुर की विवेचना में क्षेत्र में मामूर थे कि, मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र रामकरन यादव नि0 भदसार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ को ग्राम ताखापूरब थाना शाहगंज जौनपुर के देशी शराब के ठेके के पास से समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त रमाकान्त यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगेगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट