टैंकर की चपेट में आने से छात्र की मौत , परिजनों में मचा कोहराम

 जौनपुर ।। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार के दिन सुबह कुकुढ़ीपुर मोड़ के समीप टैंकर की चपेट में आने से छात्र की घटना स्थल पर मौत हो गई । पुलिस ने शव को  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष सिंह उम्र 15 वर्ष पुत्र बीरबल सिंह निवासी दरवेशपुर  कक्षा नौ का छात्र था । वह अपने घर से साइकिल द्वारा जलालपुर चौराहे  पर आकर नेहरू बालोद्यान विद्यालय जौनपुर की बस पकड़ कर रोज की तरह  विद्यालय के लिए जा रहा था कि वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इण्डेन  गैस की कैप्सूल माडल टैंकर की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस तथा इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह मय हमराही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना थाना मड़ियाहूं को दिया । मड़ियाहूं पुलिस ने चालक सहित टैंकर को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को जलालपुर थाने पर सुपुर्द कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई । मृतक छात्र बीरबल सिंह की तीन पुत्रियों के बाद इकलौता पुत्र था । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मुकदमा दर्ज कर चालक का चालन न्यायालय भेज दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट