बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीण इलाकों में अलापदी, गांव में बाइक में सवार होकर भिखारी के भेष में घूम रहे थे

बसना ।। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा थो के आने के संदेह में बसना के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत में सचेत रहने वाली प्रदीप करवाया गया है।

ढालम से प्रकाश पटेल ने बताया कि कुछ लोग मोटर सायकाल में भिखारी बन कर भीग मांग रहे थे। ये लोग गांव के गरीब और कम पढ़े लिखे हुए लोगों के यहां बच्चा चोरी करने के इरादे से घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रकाश ने बताया कि भिकारी लोग मोटर सायकाल में चलने-घूम कर भीख मांग रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ तो नाम पता पूछने पर कुछ नहीं बता रहे थे। जब ग्रामीणों द्वारा उनके थैलो को चेक किया गया तो बहुत सारा चाकलेट भी मिला जिसके बाद मोटर सायकल में सवार भिखारी के भेष में जो घूम रहे थे वह वापस मोटरसायकल में सवार होकर गाँव से बहार चले गए।

इस घटना की जानकारी ग्राम पंचायत ढालम के सरपंच को दी गई जिसके बाद गांव में ऐसे अंजान और घुमंतू लोगो से सावधान रहने वाली प्रदीप करवा गया है। हालांकि इस बात की जानकारी नामेदारों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट