हाईवे पर पेट्रोलिंग वाहन को मारी टक्कर

महासमुंद ।। 19 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में दो सिपाही को चोट लगने की भी ख़बर है इसके साथ ही पेट्रोलिंग वाहन भी पूरी तरह से सुरक्षित हो गए हैं।

पुलिस ने बताया है कि 19 अक्टूबर को रात लगभग 12 बजे हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस पेट्रोलिंग के लिए ईनोवा कार क्रमांक सीजी 03 6099 से पटेवा की ओर सामान्य गति से सायरन बजाते और रिवालविंग लाईट (बत्ती) जलाते हुए लगभग रात 12.45 बजे से 01.15 बजे के बीच कुहारी मोड के पास पहुंचे थे की तभी पीछे से आर रही वाहन (टाटा 1109) क्रमांक CG04 MF 8600 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रपटार लापरवाही पूर्वक चलाने लाकर चलती पेट्रोलिंग ईनोवा का ार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

जिससे पेट्रोलिंग ईनोवा कार पूरी तरह से हो गई और पेट्रोलिंग वाहन में बैठे आरक्षक करण देवदास और देवेन्द्र कुमार साहू घायल हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट