ड्राइवरी पेसेन्ट महिला की जिला परिषद सदस्य महेन्द्र यादव ने बचाई जान

देवघर ।। देवीपुर प्रखंड के धोवना पंचायत के निवासी गुलटन यादव की पत्नी जो की  ड्राइवरी पेसेन्ट था और उसका ऑपरेशन कराना जरूरी भी था लेकिन 12:00 बजे रात जब उसका ब्लड टेस्ट किया गया तो पता चला कि उसका शरीर में केवल मात्र 7 ग्राम ब्लड मिला भले इतनी रात में कहां  से खुन की व्यवस्था किया जाता लेकिन  मौके पर गरीब का मसीहा दिन रात एक कर देने वाले देवीपुर के जिला परिषद सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव को टेलीफोन से जानकारी दी तब उसने रात में ही ब्लड का व्यवस्था करवा कर तुरंत चडवा गया और उनको ऑपरेशन करा कर पूरे परिवार को खुशी देने का काम किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट