
भिवंडी में शेलार ग्राम पंचायत के अजीबोगरीब फरमान से ग्रामीण परेशान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 25, 2025
- 555 views
अब नल कनेक्शन पर नहीं बल्कि फ्लैट के हिसाब से हर माह देना होगा 200 रुपए जलकर
भिवंडी। भिवंडी मनपा से सटे शेलार ग्रामपंचायत के ग्रामविकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक घर से हर महीने दो सौ रुपये पानी का अतिरिक्त बिल भरने का फरमान जारी किया है।यह कनेक्शन मंजूर किए गए नल कनेक्शन के अनुसार नहीं बल्कि हर घर के एवज में लगाया गया है। जिसे लेकर ग्रामीण व आम आदमी परेशान है।ग्राम पंचायत का कहना है कि उस पर दो करोड़ से ज्यादा का पानी का बिल बकाया है जिससे भरने व पानी कटौती से बचने इस नए नियम को लागू किया गया है।
शेलार ग्रामपंचायत के ग्रामविकास अधिकारी एवं प्रशासक सोनावने ने बताया कि ग्राम पंचायत को पानी की आपूर्ति स्टेम वाटर डिस्ट्रीब्यूशन एंड इंफ्रा, कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और बृहन्मुंबई मनपा के माध्यम से की जाती है।जिसके तहत हर महीने स्टेम का पानी बिल 3 लाख 50 हजार और बृहन्मुंबई मनपा का बिल 59,999/- रुपये प्रति माह बिल आता है। ग्राम पंचायत के लिए उक्त बिल का भुगतान करना संभव नहीं है। वर्तमान में स्टेम वाटर डिस्ट्रीब्यूशन एंड इंफ्रा, कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का 2 करोड़ 35 लाख 8 हजार 936 रुपया का पानी का बिल बकाया है।जिसको भरने के लिए ग्राम पंचायत के पास पैसा नहीं है इसलिए ग्रामपंचायत हर नल कनेक्शन पर पानी बिल में 200 रुपए प्रति माह वृद्धि करने का फैसला किया गया है।
ग्राम पंचायत शेलार ने नए नियम के तहत शुभारंभ पार्क सोसायटी 'अ ' विंग को एक पत्र जारी कर बताया है कि सोसायटी मे आठ नल कनेक्शन लिए गए है जिसका हर महीने 1600 रुपया जलकर भरना होता है,लेकिन नए नियम के तहत सोसायटी मे कुल 16 फ्लैट है। इस हिसाब से वाटर कूलर के लिए 200 रुपये प्रति माह सोसाइटी के सभी 16 फ्लैट धारकों से कुल मिलाकर 3200 रुपये जमा करना होगा।यह जानकारी ग्राम पंचायत ने नोटिस के माध्यम से दी है और बताया है कि सोसायटी को मौजूदा कनेक्शन के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है।यदि भविष्य में उक्त नल कनेक्शन से पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं होती है, तो ग्राम पंचायत से जाँच पडताल करने के बाद और नल कनेक्शन देने की कार्रवाई की जाएगी।ग्राम पंचायत के इस नए फरमान से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर