मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर की गई बैठक


रोहतास।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं माननीय विधायक के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मतदान में 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया गया है, युक्तिकरण में 03 बिन्दु महत्वपूर्ण हैं।

 निर्वाचकों की दुसरे मतदान केन्द्र के साथ टैगिंग के पश्चात, यदि आवश्यक है तो उसी भवन में नये मतदान केन्द्र का गर्छन एवं उसी मतदान भवन में स्थान उपलब्ध न होने पर नजदीकि भवन में मतदान केन्द्र का स्थानांतरण।


उक्त आधार पर रोहतास जिलान्तर्गत सभी 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 339 नये मतदान केन्द्र गठित किये जाने का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। 207 चेनारी (अ०जा०) विधानसभा के 01 मतदान केन्द्र, 208 - सासाराम विधानसभा में 03 मतदान केन्द्रों को मूल मतदान केन्द्र भवन में स्थान के अभाव के कारण नजदीकी भवन में स्थानांतरित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 30.06.2025 को प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची में दिनांक 06.07.2025 तक दावा/आपत्ति संबंधित विधानसभा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में दाखिल की जा सकती है, प्राप्त दावा/आपत्ति के निष्पादनोंपरांत सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं माननीय विधायक, सांसद के साथ बैठक आयोजित कर सहमति प्राप्त करते हुये, अनुमोदन हेतु निर्वाचन विभाग, बिहार पटना को दिनांक 12.07.2025 को प्रेषित किया जायेगा। उक्त बैठक में माननीय विधायक अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल एवं मुरारी प्रसाद गौतम तथा राजनैतिक दलों से अध्यक्ष/सचिव ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट