
काली पूजा को लेकर माता के जागरण कार्यक्रम में रात भर झूमते रहे श्रोता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 29, 2019
- 382 views
बेगूसराय से संवाददाता राकेश कुमार यादव अखिल भारतीय समाचार
बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। काली पूजा के अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जागरण व संसाकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलाकारों के भजन के सुरीले तान व अनोखे झांकियों के बीच रात भर श्रोता झूमते रहे. वही प्रखण्ड क्षेत्र के गोधना पंचायत के गोधना गांव स्थित काली पूजा के अवसर पर मंदिर प्रांगण मे सोमवार को जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरण कार्यक्रम मे मौजूद मशहूर कलाकारों ने अपने रंग बिरंगे भक्ति गीत की प्रस्तुति पर मौजूद दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया. जागरण कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार राज्य महिला आयोग के सदस्य नीलम सहनी,मुखिया सुमन्त कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमिला सहनी,तेज नारायण चौधरी,पूर्व पंसस दुनीयांलाल महतो,पूर्व सरपंच विष्णुदेव सहनी,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि सुजीत सहनी,गोधना काली पूजा समिति के संयोजक रामाश्रय सहनी ने समूहिक रूप से दीप प्रज्वलीत कर किया. जागरण कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार ओपी लख्खा के भक्ति गीत गणेश वंदना ‘जय हो गणेश,तेरी जय हो गणेश से शुरुआत की गई। उसके बाद भजन ‘मैया हम सब बालक तेरे दुवारे,माई के बसेरवा में निमियां के पेड़वा,मैया शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहे ला,तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,आइल नवरात्र मान ली बात अब की बार मैया के दर्शन करा दी बलम जी,वही गायिका महक वादीस ने अपने भजन छठ के गीत ‘कांचे के बांस के बहनगिया बहंगी लचकत जाए,ये तेरा दरबार सुहाना लगता है भक्तों का दिल दीवाना लगता है,जय काली जय काली मां तेरी साधना करी आराधना जय काली मां आदि भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वही कलाकारों के दुवारा बीच-बीच में माता के जयकारे से पूरा ईलाका भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान होता रहा. वही कार्यक्रम के दौरान कलाकार माही समेत अन्य कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक भाव नृत की प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा सभी आगत अतिथि को फूल माला व चुंदरी से सम्मानित किया. जागरण कार्यक्रम मे डांस ग्रुप के कलाकारों ने भी भजन के साथ-साथ अपनी कला कौशल व अनोखी झांकियों से मौजूद दर्शकों के मन को मोह लिया व झूमने पर मजबूर कर दिया और खूब तालियांं बटोरी. मौके पर रंजीत सहनी,राम बहादुर सहनी,देवेन्द्र सहनी,धीरज कुमार,चंदन चक्रवर्ती,दयानंद कुमार,विक्की कुमार,राजीव कुमार, लुटन यादव,धुरन सहनी,बिट्टू विक्रम आदि कार्यक्रम को सफल बनाने की व्यवस्था में तन मन से लगे हुए थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंद्र देव सहनी ने किया जबकि संचालन सुजीत कुमार ने किया ।
रिपोर्टर