हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व छठ जिसे कार्तिक मास में मनाया जाता है ।




पटना औफिस से अखिल भारती समाचार 

 लखीसराय  -   लोक आस्था और हिंदुओं का सबसे पवित्र पर्व छठ जिसे कार्तिक मास में मनाया जाता है का आज दूसरा दिन है । पहला दिन जिसे कद्दू भात के रूप में मनाया जाता है और आज दूसरा दिन जिसे लोहंडा के रूप में मनाया जाएगा ।  इसको लेकर सारे बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लगी है वहीं दूसरी तरफ मिट्टी में जान देने के लिए यानी भगवान भास्कर की मूर्ति को पूर्ण रूप देने के लिए कलाकार भी लगे हुए हैं लखीसराय मननपुर स्टेशन जो चानन प्रखंड के अंतर्गत आती है के भंडार गांव में 30 वर्ष से लगातार अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले विमलेश्वर पंडित जिन्हें विमल आर्ट के नाम से भी जाना जाता है साथ ही उनके बड़े बेटे चंदन पंडित जो बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं साथ ही उनके छोटे बेटे कुंदन कुमार मिट्टी में जान गढ़ने का काम लगातार कर रहे हैं । इन्होंने अपना विवरण देते हुए बताया कि यह मूर्ति गढ़ने का काम लगातार जो सूर्य नारायण की मूर्ति है इसे 5 से 6 दिनों में तैयार कर लिया जाता है । इस मूर्ति बनाने का कार्य से इनकी सालाना आमदनी 50 से 60 हजार रूपये की होती है । इस काम कोकरने में इन्हे काफी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है । मूर्ति गढ़ने की कला में निपुण होने के बावजूद इन्हे इनकी उचित मजदूरी नहीं मिलती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट