
देवघर देवीपुर : छठ महापर्व पर व्रतियों ने खरना कर ग्रहण किया प्रसाद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 01, 2019
- 433 views
देवीपुर जगनाडीह में
नियम निष्ठा एवं शुद्धता का महापर्व छठ का उत्साह चरम पर है. शुक्रवार को पूरे दिन उपवास के बाद छठ व्रतियों ने संध्या में दूध और अरवा चावल से बने खीर एवं अन्य पूजा के केला नारियल सेव एवं पुजा सामग्री से खरना किया.
खरना के बाद व्रतियों का तीन दिन का उपवास प्रारंभ हो गया. खरना का प्रसाद ग्रहण करने को लेकर शुभचिंतकों का व्रतियों के घर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. शनिवार को भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. वहीं रविवार को उदीयमान 6बजे सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ व्रत संपन्न हो जाएगा. पर्व को लेकर देवघर देवीपुर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पूर्ण कर ली गई है. इधर पूजन सामग्रियों की खरीददारी को लेकर बाजार में लोगों की हुजुम लगा रही.है
रिपोर्टर