छठव्रतियों ने दंडवत देते हुए छठ घाट पहुंच सूर्य भगवान को दिया अर्ग


देवीपुर ।। झारखण्ड के देवघर जिला देवीपुर छठ माता की महिमा आज उस समय देखने को मिली जब छठव्रतियों ने अपने घर से तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर दूर दंडवत प्रक्रिया करते हुए छठ घाट पर पहुंची । अस्ताचल गामी भगवान सुर्य को अर्घ्य देने को लेकर समय को देखते हुए छठ व्रतियों ने दिन के सुबह 3 बजे से ही दंडवत प्रक्रिया प्रारंभ कर दी । बॉराव पंचायत जगनाडीह, पैरा जमुवा तथा पंचायत के विभिन्न गांवों के सेंकड़ों महिला ओर पुरुष छठ व्रतियों ने दंडवत प्रणाम करते हुए अपने घर से निकले ओर तीन से चार घंटे के उपरांत जगनाडीह नदी  स्थित छठ घाट पर पहुंच कर माता छठी एवं भगवान सुर्य की अराधना विनती की । मौके पर बताते चलें कि हिंदुओं का सर्वोत्तम स्वच्छ और स्वच्छता का प्रमुख महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया है । चारों ओर बजते छठी म्ईया की मंगल भक्ति गीतों से माहोल भक्तिमय बनी हुई है । श्रद्धा सुमन का महात्योहार छठ व्रत की दुसरी सुबह बेला का पूजन समापन कर छठ व्रती लौटते हुए फिर घर में माता36घटे के  छठीवर्त को तोड़ते हुए छठ मा से अंतिम अपने घर में पारण करते हुए समाप्त किया और छठ पर्व के शुभ अवसर पर छठ मैया की ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई । मौके पर देवीपुर के जिला परिषद सदस्य मेहेन्द्र पहुंच कर माता से कामना किऐ ईस पर्व में  ग्रामीण के लाखों लोगों ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट