
थाना चुरहट पुलिस द्वारा रेत से ओवरलोड 4 हाइवा जप्त
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 20, 2019
- 457 views
विवेक पांडे की रिपोर्ट
सीधी ।। थाना चुरहट क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत चोरी की रोकथाम के दौरान थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा थाना चुरहट के बल के साथ लगातार वाहन चेकिंग व दबिश दी गई चेकिंग के दौरान हाइवा क्रमांक एमपी 18 एच 5060 एमपी 17 एचएच 4455 यूपी 32 एफएम 0808 एवं एमपी 17 एचएच 5538 को चेक किया गया तो दस्तावेजों में कमी पाई गई एवं क्षमता से अधिक रेता ओवर लोड पाया गया जिन्हें जप्त कर थाना में खड़ा कराया गया व चलान तैयार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है लगातार की जा रही चेकिंग में रेत माफिया में हड़कंप एवं अफरा तफरी मची है कार्यवाही के दौरान थाना के उपनिरीक्षक बी.वी.तिवारी पीएसआई उर्मिला अहिरवार आर बृज किशोर शुक्ला आनंद सिंह अमित सिंह राजपति सिंह सैनिक वंशधारी साकेत सुभाष पांडे की सक्रिय भूमिका रही।
रिपोर्टर