गरीबों को उच्च स्तरीय शिक्षा से दुर रखने की साजिश कर यही है सरकार : कन्हैया कुमार



राकेश कु०यादव की रिपोर्ट

बछवाडा़(बेगूसराय) ।। जिस प्रकार महाभारत में धनवान राजाओं के हितैषी बनकर एवं गरीब विरोधी साजिश के तहत बिना शिक्षा दिए हीं गुरू द्रोणाचार्य नें एकलव्य का अंगूठा मांग लिया था,ठिक उसी प्रकार वर्तमान प्रजातंत्र में गरीब विरोधी साजिशें सरकार द्वारा रची जा रही है। अंतर है तो सिर्फ़ इतना कि गुरू द्रोणाचार्य नें अंगूठा मांग लिया था मगर वर्तमान सरकारें तो स्कुल-काॅलेज की फिस हीं बढा़ दे रही है । बड़ी हीं साजिश के तहत फिस बढा़ई जा रही है ताकि गरीब तबके के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण न कर सके । उक्त बातें जेएनयू के पुर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार नें कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए उच्च विद्यालय नारेपुर के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान बुधवार को कही। इस दौरान उन्होने कहा कि  गरीबों के बच्चे जिन किसी भी विद्यालय में पढ़ते है तो वहां जाकर  देख लिजिये पढाई पर कम और खिचड़ी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है । मगर जबतक ये गरीब विरोधी साजिशें चलती रहेगी तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा । वहीं बछवाडा़ के पुर्व विधायक अवधेश कु०राय नें कहा कि चुनावी हार जीत से हमें मनोबल गिराने व हतोत्साहित होने की कोइ अवश्यकता नहीं है । बल्कि हमें सांगठनिक तौर पर और भी ज्यादा मजबूत एवं जनसंघर्ष तेज करने की अवश्यकता है। कार्यकर्ता सम्मलेन की अध्यक्षता पुर्व मुखिया महेश्वर चौधरी नें एवं मंच संचालन अंचल मंत्री भुषण सिंह नें किया। वहीं मंसूरचक अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ,नौजवान नेता रामनरेश महतो ,जिला सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र चौधरी , आशा नेत्री सरिता कुमारी ,सनाउल्लाह अंसारी ,सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास,अनील कुमार राय ,मुखिया संजय दास,पुर्व जिला पार्षद प्रमीला सहनी,पुर्व मुखिया रामबिलास यादव ,अरूण कुमार मित्र ,पंचायत समिति सदस्य श्रीकांत पासवान ,पुर्व मुखिया रामदेव सहनी ,मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा आदि ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार का पाठ पढा़या।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट