एस आई पर फौजी की पत्नी ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

देवघर ।। देवघर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ रोड नगर गली नंबर 1 मिश्रा पब्लिक स्कूल के बगल देवघर थाना की निवासी फूल कुमारी देवी पति लालमोहन यादव ने गुहार लगाते हुए कहा कि एस आई अशोक सिंह, उसकी पत्नी व बेटा द्वारा गाली गलौज कर थप्पड़ मारने एवं  घर से भगाने  की धमकी दिया जा रहा है और यह भी  कहा जा रहा है कि  तुम जो घर में रह रही हो वह घर मेरा है  मेरा घर खाली कर दो नहीं तो मैं तुम्हारे सारे परिवार की हत्या कर दुगाँ बता दे कि फूल कुमारी का पति बालमोहन यादव फौजी हैं यहां पर फूलकुमार अपनी बेटी निशा कुमारी, पुत्र राहुल कुमार व राजीव कुमार के साथ रहती है अपने साथ घटी इस घटना की शिकायत फूल कुमारी ने कई बार स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी किया और न्याय की गुहार लगाया परंतु अभी तक उसको न्याय नही मिल पाया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट