42 वी जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न तहसील मड़ियाहूं लगातार पांचवी बार चैंपियन

जौनपुर (उत्तर प्रदेश)


तहसील शाहगंज लगातार तीसरी बार रनर  (उपविजेता) बनी ,

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदी गंज विकास क्षेत्र मड़ियाहूं की छात्रा आंचल यादव ने 200 मीटर  400 मीटर  तथा 600 मीटर  की दौड़ में  प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए व्यक्तिगत चैंपियन बनी।


दिनांक 17 नवंबर को शुरू होकर दूसरे दिन 18 नवंबर को  सकुशल संपन्न हो गई प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय गिरीश चंद यादव राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया समापन एवं पुरस्कार वितरण बदलापुर के विधायक माननीय रमेश चंद्र मिश्र ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी शाहगंज एव ब्लॉक प्रमुख सुईथक्ला  दोनों दिन उपस्थित रहे प्रतियोगिता जनपद के लोकप्रिय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह जी  के दिशा निर्देश में करायी गयी  प्रतियोगिता में 161 अंक प्राप्त कर मड़ियाहूं तहसील प्रथम तथा 152 अंक प्राप्त कर मामूली अंतर से मेजबान शाहगंज तहसील ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एव सदर तहसील 81 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही, जहां खो खो खेल के 4 वर्गों के 3 वर्ग में मड़ियाहूं तहसील तथा एक वर्ग में शाहगंज ने बाजी मारी वही कबड्डी के चारों वर्गों में  दो मड़ियाहूं तथा दो वर्गों में शाहगंज विजेता रहा।


  कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुईथक्ला की टीम  लगातार  तीसरी बार चैंपियन बनी  एथलेटिक्स में मड़ियाहूं तहसील का दबदबा रहा  कुश्ती की प्रतियोगिता में तहसील सदर विकास से धर्मापुर के पहलवानों का दबदबा रहा है इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पीटी विशेष प्रदर्शन में विकास क्षेत्र महाराजगंज तहसील बदलापुर का आधिपत्य रहा,तहशील शाहगंज की तरफ से सुईथक्ला के खिलाड़ियों ने हर वर्ग में अपना अच्छा प्रदर्शन किए प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजनारायण पाठक जी एव खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण यादवसहित विकासखंड सुइथा कला के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा अनुदेशकों का आभार। रवि चंद्र यादव जिला  व्यायाम शिक्षक एवं प्रमोद सिंह ग्राम प्रधान, सतीश सिंह अध्यक्ष, पंकज सिंह पारस यादव दुष्यंत मिश्रा  रविन्द्र भास्कर रणंजय सिंह सुधाकर सिंह राकेश कुमार इन्द्रसेन तिवारी बीरेंद्र आदि  साथियों के सहयोग से  जनपद में पहली बार एसजीएफआई  द्वारा निर्धारित मानक पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर 215 अंक तथा प्राथमिक स्तर पर 190 अंक  का मानक शत प्रति शत लागू किया गया। -

राकेश कुमार यादव -ब्लॉक व्यायाम शिक्षक / जिला कोच जौनपुर राकेश कुमार यादव के अनुसार मण्डलीय प्रतियोगिता 6 -7 दिसम्बर को वाराणसी में आयोजित होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट