आगलगी के दौरान गैस सिलेंडर के फटने से आग लिया विकराल रूप

राम कुमार के साथ भोला कुमार सहनी की रिपोर्ट 

समस्तीपुर ।। समस्तीपुर जिला रोसड़ा शहर के पास बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग लगने के दौरान 2 गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट होने से बाल बाल लोग बचे।

बताया गया कि ये घटना रोसड़ा सहियार बुर्ज वार्ड नंबर 1 में  बिजली के शार्ट सर्किट लगने से लक्ष्मी लाल एवं राम लगन लाल के घर में  आग लगी है। आग लगने के दौरान घर में रखी गैस सिलेंडर में भी आग लग गया जिससे दोनों गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग भयंकर रूप धारण कर लिया। मोके पर ग्रामीण ने मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी,  सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम  पहुंची और आग पर काबू पाया।सूचना मिलने बाद रोसड़ा थाना अपने दल बल के साथ पहुंची। 

बताया जा रहा है दोनों घर में आग लगने से लाखों रुपए  सामान जलकर राख हुआ है। बहुमूल्य दस्तावेज कागजात कपड़ा  इत्यादि घर का सभी सामग्री जल गया घर में चदरा छप्पर के ऊपर  लगे रहने  के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ घर के  निकट बांसबारी में फायर बिग्रेड पानी की फुहारा से बसवारी में जल रहे  बॉस के पत्ते में लगी आग को लोगों ने पानी डालकर काबू पाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट