वरमाला के समय वर वधू को इको फ्रेंडली उपहार के रूप में पौधा भेंट कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


राम कुुमार ब्युरो रिर्पोट

समस्तीपुर ।। अभियान के सदस्य खगड़िया निवासी वीणा अजय कुमार ने बेगूसराय जिला के कुम्भी ग्राम के माननीय  विष्णु कुमार  (शिक्षक) की सुपुत्री कुमारी काजल और  खगड़िया जिला के छोटी सिमराहा के माननीय  रामलखन महतो के सुपुत्र अमरेश कुमार (जो भारत सरकार के इनकम टेक्स ऑफिसर के रूप में कार्यरत  हैं) के शादी समारोह में वर माला के दौरान वर वधू को इको फ्रेंडली उपहार के रूप में आम का पौधा भेंट किया।

 तत्पश्चात उन्होँने कहा की आज के इस भौतिक वादी युग में लोग प्रकृति से बहुत दूर हो गए हैं और सभी कार्यक्रम मे पटाखें का प्रयोग करते हैं। जिससे हमारी प्राण वायु दूषित हो गई है। आज बहुत से शहरों में प्राण वायु मृत्यु वायु बन गई है। आप सभी बहनों और भाइयों एवं मित्रों से न्रम निवेदन है कि अपने और अपने परिवार के स्वाथ्य के वृक्षारोपण और जल संरक्षण अवश्य करें। 

उन्होंने आगे कहा कि हम तमाम देशवासियो को अपने जन्मदिन, शादी के सालगिरह और शादी के अवसर पर पौधरोपण को संस्कार के रूप में शामिल करने की आवश्यकता है। पर्यावरण बचाएँ जीवन बचाएँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट