
पटना की सड़कों पर आज पप्पू यादव का हल्ला बोल, जनक्रांति मार्च के पोस्टर से पटा पटना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 25, 2019
- 273 views
पटना ।। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज एक बार फिर पटना की सड़कों पर हल्ला बोल करेंगे। पप्पू यादव आज जनक्रांति मार्च करेंगे। इस मार्च को लेकर पटना को पहले से हीं बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है। मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पहले भी जन वेदना मार्च के बारे में मीडिया से बातचीत की थी ।
पटना की सड़कों पर आज पप्पू यादव का हल्ला बोल, जनक्रांति मार्च के पोस्टर से पटा पटना जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज एक बार फिर पटना की सड़कों पर हल्ला बोल करेंगे। पप्पू यादव आज जनक्रांति मार्च करेंगे। इस मार्च को लेकर पटना को पहले से हीं बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है। मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पहले भी जन वेदना मार्च के बारे में मीडिया से बातचीत की थी ।
उन्होंने साफ तौर पर बिहार सरकार पर ये आरोप लगाया था कि जिस तरह के वादे सरकार के तरफ से किए गए वह सारे वादे विफल साबित हो रहे हैं. बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है. सीएम नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस वाली नीति फेल कर चुकी है. इसी का विरोध जन भेजना मार्च के द्वारा पटना में किया जाएगा ।
रिपोर्टर