
रोसड़ा के मत्स्य जीवी के सदस्य दशरथ साहनी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत भेजा आवेदन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 26, 2019
- 297 views
राम कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर
रोसड़ा से भोला कुमार सहनी ।। शहर के नायक टोली वार्ड नं०2 निवासी दशरथ सहनी ने समस्तीपुर जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा।। दशरथ सहनी रोसड़ा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य है।उन्होंने कहा मैं नि शुल्क मछली शिकार माही कार्ड बनवाने हेतु दिनांक 04 फरवरी 2019 को जिला मत्स्य पदाधिकारी को आवेदन दिए थे जो मुझे अभी तक शिकार माही कार्ड नही बनकर आया है।इसी मामले में आज दशरथ सहनी ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा ।।
बताया गया कि रोसड़ा गंडक नदी सिंघिया घाट से बोरिया तक मछली शिकार माही हेतु कार्ड बनाने के लिए राजपत्र के अनुसार आवेदन भेजा था।और उन्होंने बताया कि मेरा नदी किनारे में घर है मैं अपना जीवन थापन मछली पकड़ कर रोसड़ा बाजार में बेचता हूं और परिवार के साथ साथ बाल बच्चे को सही से नही संचालित कर रहा हूं और कहा मुझे मेहनत की जरूरी है मुझे नाव और जाल की बहुत जरूरी है हमको दिया जाय ,लेकिन इसे अभी तक नही मिला इसी बात को लेकर 23 सितंबर 2019 को समस्तीपुर जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक को आवेदन डाक द्वारा भेजा था दशरथ साहनी नाराज और हार मानकर आज सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजकर मांग किया।।
रिपोर्टर