सरपतहां पुलिस के संरक्षण में पल रहे हैं पशु तस्कर

ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पशु तस्कर को पकड़ा

सरपतहां पुलिस मूकदर्शक बन खड़ी रही

पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर मामला हुआ दर्ज

क्या दोषी पुलिसकर्मियों पर करेंगे पुलिस अधीक्षक कार्यवाही?


जौनपुर। पुलिस की आंखों के सामने हो रही पशु तस्करी। पशु तस्करों का साथ पुलिस खोल कर देती हुई नजर आई। मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर की है। जहां चोरी करने आए पशु तस्करों का साथ पुलिस खुल कर देते हुए नजर आई। बीती रात 12:30 बजे के लगभग पशु तस्करों ने घटना को अंजाम देते हुए स्थानीय लोगों के गिरफ्त में आ गया। चौराहे पर खड़ी 100 नंबर पुलिस तथा थानाध्यक्ष सरपतहां की सरकारी गाड़ी व सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे। पशु तस्करों ने राम पाल मौर्य व शीतला प्रसाद मौर्य की भैंस गौशाला से छुड़ाकर ले जाने लगे। जैसे ही पशु तस्कर गली से भैंस लेकर सड़क पर आए कुछ स्थानीय लोग सड़क पर टहल रहे थे और यह सब देख स्थानीय लोगों ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी पुलिस चुपचाप खामोश खड़ी रही। गौशाले के बगल में बांस के तमाम बसवार भी है। उसी बसवार में छिपकर पशु तस्करों ने घटना को अंजाम देने की फिराक में थे परंतु असफल रहे। पशु तस्कर गौशाले में बंधी हुई भैंस को लेकर जब सड़क पर आए तो आहट सुनते ही कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर घेराबंदी कर दी तथा स्थानीय लोगों व पशु तस्करों के बीच जमकर पत्थर बाजी भी हुई ।जिससे एक पशु तस्कर ग्रामीणों के हाथ लग गया। ग्रामीणों ने मिलकर उसकी धुलाई कर दी। बताया जाता है कि पशु तस्कर बोलेरो पिकप लेकर चौराहे पर खड़ी किए थे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस वालों की भी गाड़ी खड़ी हुई थी। घटनास्थल पर  मामला बहुत गंभीर था। इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों तथा पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई। लोगों में आक्रोश व्याप्त था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पशु तस्कर कहीं से तस्करी करके आए हुए थे जोकि पट्टीनरेंद्रपुर में घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया तथा थानाध्यक्ष सरपतहां के खिलाफ आवाज उठाया। तत्पश्चात लोगों ने पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर के पास फोन करके लोगों ने अपना समस्या से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर में थानाध्यक्ष सरपतहां को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया।

अब देखना यह है कि मूक दर्शक बनी सरपतहां पुलिस पर कप्तान महोदय कोई कार्यवाही करते हैं या नजरअंदाज करते हैं। फिलहाल पुलिसिया कार्यप्रणाली से जनता में रोष व्याप्त है। यही नही अन्य मामलों में भी ज्यादातर हीलाहवाली कर यहाँ की पुलिस छवि को खराब करने का काम कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट