
एसपी के नेतृत्व में चला अपराधियों के खिलाफ अभियान , बाइक छोड़कर भागे बदमाश
- Hindi Samaachar
- Nov 27, 2019
- 232 views
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के दुधौड़ा बाजार व आसपास के गांवों में शातिर अपराधियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस मंगलवार को दिनभर हलाकान रही। एसपी रवि शंकर छवि के नेतृत्व में पुलिस के दबिश दिए जाने पर संदिग्ध अपराधी बाइक छोड़कर भाग गये। उनकी तलाश में आधा दर्जन स्थानों पर चेकिग को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बटाऊबीर से दुधौड़ा बाजार के बीच किसी शातिर किस्म के अपराधी व उसके साथियों की मौजूदगी की खबर पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राजेश यादव ने भारी पुलिस बल के साथ बटाऊबीर चौराहे पर बैरियर लगाकर चेकिग शुरू कर दी। कुछ ही देर में एसपी रविशंकर छवि, एएसपी (ग्रामीण) संजय राय, स्वाट टीम, सीओ राजेंद्र कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ डेरा डाल दिया। पुलिस ने दुधौड़ा बाजार में एक जनरल स्टोर पर धमक पड़ी। पुलिस को देखते ही तीन-चार की संख्या में खड़े बदमाश नौ दो ग्यारह हो गये। मौके से छूटी एक बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों की तलाश में पुलिस बटाऊबीर, लेदुका, रामनगर, कूंही कला मोड़, बहरीपुर, सिगरामऊ आदि स्थानों पर दिनभर चेकिग करती रही लेकिन वे हाथ नहीं लगे।
रिपोर्टर