आरोपी प्रधानों के विरुद्ध हो रही कार्यवाही से रूष्ट प्रधान संघ आया सामने

जिलाधिकारी जौनपुर की आरोपी प्रधानों के विरुद्ध कार्यवाही की सर्वत्र हो रही है प्रसंसा

जौनपुर।  जिलाधिकारी के आदेश पर जलालपुर पुलिस  द्वारा खेवसीपुर की ग्राम प्रधान शिव कुमारी सरोज के देवर के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने के शिकायत पर मंगलवार को हिरासत में लिए जाने पर प्रधान संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी काम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। प्रधान संघ के अध्यक्ष गिरजा शंकर तिवारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों ग्राम प्रधानों से यह कहा जाता है कि मुसहरों के आवास का पैसा निकालवा कर कार्य करवाने का मौखिक आदेश दिया जाता है जो ग्राम प्रधानों के द्वारा उनके आदेश का पालन किया जाता है तो उच्चाधिकारियों के द्वारा बगैर जांच कराए ही ग्राम प्रधानों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाकर कि उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिसका ग्राम प्रधान संघ ने विरोध करते हुए उच्चाधिकारी से मांग किया है  कि किसी भी शिकायतों पर जांच कराने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाए, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हम लोग सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र  लोगों ने जिलाधिकारी से मंगलवार को शिकायत किया था। प्रधान के देवर ने आवास का पैसा निकलवा लिया है। यूनियन बैंक मित्र पंकज यादव निवासी कनुवानी थाना केराकत मौके पर नहीं मिला। सतीश सरोज ने बताया कि कुल 11 लोगों का आवास आया था पहली किस्त 40 40 हजार संजय बेनवंशी, वंशी, पिंटू, मनोज, संतोष,सन्तारा, आजादी, मीरा, बबुई का   3 नवंबर को पैसा निकाला गया है।तथा रमावती का 30हजार निकला है।गुदना का विवादित जमीन होने के कारण पैसा नही निकला है।कुल 3लाख 90 हजार निकला है।दसो लोगो का नीव बनकर तैयार है।हमे फसाने के लिए विरोधियो ने साजिश किया है।विरोध करने वालों में सुजीत सिंह, रामलाल मौर्या, चंदा देवी, सर्वेश पांडेय, सुमन यादव, शिवाजी सरोज, पांडेय, सुमन यादव, शिवाजी सरोज, चंद्रकला, खरभान पटेल,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

फ़िलहाल जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा किये जा रहे घूसखोर प्रधानों के विरुद्ध कार्यवाही से न केवल जौनपुर बल्कि अन्य जिलों के लोग भी प्रसंसा कर रहे हैं तथा सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट