
सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया के लिए चयनित हुए समस्तीपुर के लाल भारत श्री कुंदन कुमार राॅय... ।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 27, 2019
- 370 views
सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया के लिए चयनित हुए समस्तीपुर के लाल भारत श्री कुंदन कुमार राॅय... ।
राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर ।
भारत देश के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे व्यावसायिक, सामाजिक कार्यो में अग्रसर, खेल व सांस्कृतिक कलाँ, उद्यमी लोग एवं संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं व अन्य छिपे हुए सितारों को एक मंच पर लाने का काम दिल्ली की एक संस्था यू मेड अस सर्विसेज द्वारा किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का नाम सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया रखा गया है । इस कार्यक्रम का आयोजन यू मेड अस सर्विसेज के अलावा यू मेड अस फाऊंडेशन, तथा सी एस जी टेक्नोलोजी भी कर रही है ।
सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया में सभी सितारों का साक्षात्कार यू ट्यूब चैनल पर किया जायेगा ।
इसके अलावा एक पत्रिका भी छापी जायेगी । जिस में सबके जीवन के संघर्ष एवं सफ़लता का विवरण होगा ।
एवं सभी सितारों को दिल्ली बुलाकर सम्मानित भी किया जायेगा।
इसी कड़ी में समस्तीपुर के लाल भारतश्री कुन्दन कुमार राॅय का चयन किया गया ।
भारतश्री कुन्दन कुमार राॅय जानेमाने मूर्तिकार एवं प्रेरक वक्ता हैं तथा उन्होने समस्तीपुर का नाम पूरे भारत में रोशन किया हैं ।
भारतश्री कुन्दन कुमार राॅय ने यू मेड अस सर्विसेज के डायरेक्टर महेन्द्र सलूजा का शुक्रिया अदा किया तथा पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं ढेरो सारी शुभकामनाएं दी।
भारतश्री कुन्दन कुमार राॅय कहते हैं : - - -
उन्होंने नागपुर से MBA किया है व वहीं प्राइवेट कम्पनी में नौकरी की। किन्तु माँ की खराब तबियत की वजह से मुझे समस्तीपुर वापस आना पड़ा।यहाँ आकर कई क्षेत्र में स्ट्रगल किया लेकिन बात नहीं बनी।
कुछ अलग करने की इच्छा आर्ट और मोटीवेशन के क्षेत्र में ले गई।
मुझे जिला उद्योग केन्द्र प्रमुख श्री अलख कुमार सिन्हा जी, नैशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल के नैशनल प्रेसीडेंट श्री गुंजन मेहता जी ने,समस्तीपुर वेब पेज एडमिन श्री अविनाश राय, शैलेश कानू, सेल्फी विथ ट्री के राजेश सुमन ने बहुत मदद किया आगे बढ़ने में ।अलख सिन्हा सर ने "बनो उद्यमी अभियान" बिहार सरकार, में मुझे वक्ता के रूप में बढ़ाया, गुंजन मेहता जी ने मुझे
नैशनल ह्युमन वेल फेयर का बिहार का यूथ प्रेसीडेंट व माई प्लेनेट माई नीड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास,भारत सरकार,आर सेटी (बैंक आॅफ इंडिया), आगा खान चैरिटेबल ट्रस्ट, इत्यादि सरकारी संस्थाओं के साथ साथ प्राइवेट संस्थानों, स्कूल, कालेज के साथ जुड़ कर बच्चों, युवाओं, महिलाओं को समस्तीपुर, नागपुर, दिल्ली, बिलासपुर इत्यादि में मोटीवेट किया।
मुझे Colorblindness है । मैं Green, Red, Maroon, Brown, Purple, Pink, इत्यादी कई रंगों को ठीक से देख नहीं पाता ।
लेकिन आज ये रंग ही मेरी पहचान हैं । पदमभूषण शारदा सिन्हा जी के गीतों पर विशेषतः छठ पर्व की मिथिला पेंटिंग बनाना मुझे बेहद पसंद है । मैंने उनके गीतों पर आधारित पेंटिंग व उनकी मिट्टी की मूर्ति उन्हे भेंट भी किया है ।
मैंने कहीं से कोई ट्रेनिंग नहीं ली है लेकिन पेंटिंग के लिए भारत श्री सम्मान,2017,2018 मे दो बार जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम पुरस्कार पाकर स्टेट स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित हुआ, समस्तीपुर रत्न, बिहार गौरव, भारत लीडरशिप अवार्ड, और भी कई सम्मान पाया ।
जहाँ लेफ्टिनेंट जनरल श्री राज कादयान,पर्यटन मंत्री श्री प्रमोद कुमार जी,प्रख्यात शिक्षाविद डाॅ संजय रघाटाटे,
EX MLC डाॅक्टर श्री सुरज नंदन कुशवाहा,बिहार विधान परिषद् सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव, के. बी. सी. विजेता श्री सुशील कुमार ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद, इंटरनेशनल मोटीवेटर मुन्ना कुमार, बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व, मंत्री उत्तर प्रदेश सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, श्री अतुल कुमार जी ,भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक,अर्थशास्त्री,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के पूर्व कुलपति व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी के पूर्व प्रोफेसर डा. साकेत कुशवाहा सर जैसे महान विभूतियों ने आर्ट और मोटीवेशन के लिए मुझे किसी ना किसी कार्यक्रम में सम्मानित किया है ।
वहीं मैंने कई बार नैशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल के साथ भारत और भारत के बाहर किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को चयनित कर दिल्ली (प्रेस ऑफ़ इंडिया, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया), नागपुर (तुली ईनटरनेशनल होटल), गुरूग्राम (ग्रेसियस होटल) इत्यादि में सम्मानित किया है जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में केबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री प्रताप चंद्र सारंगी , केबिनेट मंत्री श्री महादेव राव जी जानकर, उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री योगानंद शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा प्रमुख श्री पवन जिंदल ,श्री रमेश बेस पूर्व सांसद, पूर्व मेजर जनरल रंजीत सिंह, गुंजन मेहता ,डी आई जी ज्योति कुमार सतीजा इत्यादि आये थे ।
मै बच्चों, महिलाओं, युवाओं को मिथिला पेंटिंग की निशुल्क ट्रेनिंग देता हूँ और सरकारी ,गैर-सरकारी संस्थान के साथ जुड़ कर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में युथ मोटीवेशन का काम करता वहीं हूँ ।
जिसके लिए मुझे यूथ आइकॉन सम्मान मिला और समस्तीपुर का नाम देश विदेश में प्रचारित करने के लिए जिला अधिकारी श्री प्रणव कुमार जी द्वारा बिहार दिवस पर सम्मानित किया गया ।
कलाम यूथ लीडरशिप कान्फ्रेस 2019 में मुझे ईनटरनेशनल स्पीकर बुलाया गया था और इस कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था ।
मेरे पेंटिंग में छोटी बहन और मोटीवेशन के क्षेत्र में बड़े भाई का व परिवार का बहुत योगदान है।
मैंने स्लम् से लेकर बड़े प्लेटफार्म तक आर्ट सिखाने की कोशिश की और अपने ही संघर्ष व उपलब्धियों से बच्चों, युवाओं, महिलाओं को मोटीवेट किया।
उन्हे बताया "अपनी कमियों से डरें नहीं उस से लड़े और उसे हथियार बना कर आगे बढ़े । हर कार्य को यूनीक् ढंग से करे। सकारात्मक सोच को विकसित करें ।
मेरी इच्छा है कि समस्तीपुर मे एक कला से संबंधित आर्ट गैलरी की शुरुआत करू। जिस से कलाकारों को एक जगह मिल सके अपनी कला को विश्व स्तर तक पहुँचाने का।
रिपोर्टर