2 साल से फरार स्थाई वारंटी विकास साँसी गिरफ़्तार, पचोर पुलिस को मिली सफलता

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

राजगढ़ ।।  जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा स्थाई वारंटी ओं की धरपकड़ के हर संभव प्रयास करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को लगातार दिए जा रहे हैं जिससे न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके निर्देशों के परिपालन में थाना पचोर पुलिस ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता अर्जित की है। 

दिनांक 27.11.19 को उनि संदीप सिंह मीणा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की थाना पचोर के अपराध क्रमांक 189/16 तथा माननीय न्यायालय सारंगपुर के प्रकरण क्रमांक 170/17 धारा 327,34 भादवि का फरार स्थाई वारंटी गाँधी चौक पचोर मैं घूम रहा है। 

थाना प्रभारी पचोर श्री सुनील श्रीवास्तव को मामले की सूचना दी गई एवम उनि मीणा द्वारा अपनी टीम को तुरंत सक्रिय किया और तत्परता दिखाते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान गाँधी चौक पर पहुचें जहा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति घूमते मिला जिसने पुलिस को देख कर छिपने और भागने का प्रयास किया जिसे बमुश्किल हमराह बल की मदद से पकडा, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास पिता रामजीलाल उर्फ डब्बू साँसी उम्र 30 साल नि ग्राम कडिया साँसी थाना बोडा जिला राजगढ़ का होना बताया, उक्त व्यक्ति थाना पचोर का 2 साल से फरार स्थाई वारंटी निकला जिसे विधिवत् गिरफ़्तार किया गया। 

उक्त सफलता मे थाना पचोर के उनि संदीप सिंह मीणा और उनकी टीम में उनि धर्मेंद्र शर्मा, प्रआर 287 मांगीलाल, आर 406 रामकैलाश दांगी, आर 834 जगदीश मीणा, आर 301 अक्षय रघुवंशी  आर 846 राजीव की महत्त्वपूर्ण भुमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट