मजिस्ट्रेट ने सड़क पर उतरकर यातायात नियम का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर की कार्रवाई

सीधी ।। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश अनुसार नवनियुक्ति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी संजय वर्मा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चुरहट दीप नारायण सिंह तथा थाना प्रभारी चुरहट आदित्य प्रताप सिंह परिहार एवं चौकी प्रभारी सेमरिया सिद्धार्थ राय के सहयोग से विगत दिवस दिनांक 30/11/2019 को मोबाइल कोर्ट बडौरा तिराहा मेन रोड में वाहन चेकिंग लगाया गया था वाहन चेकिंग के दौरान बस में परमिट का उल्लंघन दुपहिया वाहन में हेलमेट एवं बीमा नहीं होने एवं सामान्य यातायात उल्लंघन पर कुल 44 चालान काटे गए जिसमें कुल ₹61000 का जुर्माना किया गया|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट