
यह वृक्ष दिलाएगा मच्छरों से निजात
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 20, 2018
- 970 views
घर में अगर मच्छरों के दंश से मुक्ति पाना है तो अब क्वायल या लिक्विड जलाने की जरुरत नहीं। कुछ ऐसे पौधे भी हैं, जिनको घर में रखकर इन मच्छरों से निजात पाई जा सकती है।
इन पौधों से घर भी काफी हद तक सुगंधित रहेगा। इसलिए उद्यान विभाग इन पौधों को बढ़ावा देने के लिए अपने नर्सरी में लगा रहा है, ताकि इन पौधों की संख्या बढ़ने पर लोगों को इनके बारे में जानकारी दी जा सके बारिश होते ही जल जमाव के चलते चारों ओर मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में विभिन्न तरह के रोगों का खतरा भी बढ़ने लगता है। मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए लोग क्वायल और लिक्विड का प्रयोग करते हैं। इसके बाद भी पूरी तरह से मच्छरों का प्रकोप समाप्त नहीं होता है। इतना ही नहीं इनसे निकलने वाले धुएं लोगों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। सबसे अधिक परेशानी श्वांस और दमा के मरीजों को होती है। इन सारी परेशानियों से बचने के लिए ही उद्यान विभाग इस समय सिट्रोनेला और लेमन ग्रास जैसे पौधे घरों में लगाने की सलाह दे रहा है यही नहीं इसके लिए वह खुद ही पौधे तैयार करने का काम कर रहा है। ताकि इसके बारे में लोगों को जानकारी देकर इस तरह के औषधीय पौधों के प्रति लोगों को जागरूक कर सके।
रिपोर्टर