
समाजसेवी गंगाधर राय के द्वारा किया गया कंबल वितरण समारोह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 06, 2020
- 300 views
राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
विभूतिपुर ।। प्रखंड के ग्रामपंचायत राज कल्याणपुर दक्षिण के वार्ड-05 के समाज सेवी श्री गंगाधर राय के द्वारा गरीबों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता वार्ड सदस्यता श्रीमती लक्ष्मीदेवी ने किया ।मंच संचालनसंत जेवियर्स विद्यालय के प्रिंसिपल श्री श्यामनंदन झा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्रमती अर्चना कुमारी माननीया मुखिया के के द्वारा गरीबों को कंबल दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुखिया अर्चना कुमारी ने आयोजनकर्ता को साधुवाद दिया। उन्होंने पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की चर्चा विस्तार से किया। मनरेगा के अन्तर्गतमजदूरों को 100 दिन रोजगार की गारंटी, गल-नली का निर्माण, 14वीं योजना से प्रेमचन्द्र मिश्र के घर से बिन्देश्वरी ठाकुर के.घर तक पीसीसी ढलाई, सभी गरीबों के घरों में शिक्षा राशन,एवं नल-जल की पहुंच,पंचायत में गोल्डेन.कार्ड निर्माण, राशन के अन्तर्गत उचित मूल्यों,एवं सही माप - तौल एवं पर्ची के साथ आनाज वितरण इत्यादि पर.विस्तार से चर्चा की। सभा में समाजसेवी रामप्रहलाद राय,नंदकिशोर.राय,अरविंद कुमार दास,महेश्वर राय ,हरेकृष्ण राय, मन्टूराय ईत्यादि उपस्थित थे।
रिपोर्टर