
प्रभारी और प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक पर जी एन एम ने आरोप लगाते हुए झाझा रेफरल अस्पताल के कार्यों को किया बाधित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 06, 2020
- 611 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
( जमुई ) झाझा ।। झाझा रेफरल अस्पताल में कार्य कर रहीं जी एन एम ने प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए रेफरल अस्पताल झाझा के ओपीडी कार्य को किया बाधित।
जी एन एम ने बताया कि प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर के द्वारा हम लोगो को गाली गलौज बराबर किया जाता है। अगर जी एन एम के द्वारा छुट्टी की मांग किये जाने पर प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक के नबल किशोर के द्वारा पैसे का मांग किया जाता है और जी एन एम को लेबर रूम में बुलाकर हाथ पकड़ने और छेड़खानी का भी काम प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक के द्वारा किया जाता है । वही जी एन एम कर्मीयों ने नबल किशोर पर आरोप लगाते हुए बताया कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी बी के राय के सामने प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नबल किशोर के द्वारा हम लोगो को गाली गलौज बराबर किया जाता है और किसी कार्य हेतु अवैध रूप से पैसे का डिमांड किया जाता है। उनलोगों ने बताया कि हम लोग मात्र चार स्टाप है ओर कभी कभी ऐसा भी होता है कि 18 - 18 धंन्टा भी कार्य लिया जाता है। वही सूत्र बताते हैं कि प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नबल किशोर का कार्य फिल्ड में भ्रमण करके कार्य को देखना है लेकिन ये साहब रेफरल अस्पताल झाझा में ही हर समय डटे रहते हैं और इनके द्वारा अबैध रूप से चिकित्सक के रूम में रहां करते हैं। जब हमारे सांवादाता के द्वारा पूछें जाने पर नबल किशोर ने पहले तो कहां कि वह क्वाटर हमारे नाम से है लेकिन जब उन्हें बताया गया कि चिकित्सा प्रभारी के द्वारा यह बताया गया कि वह रुम किसी चिकित्सक के नाम से वह क्वाटर है तो प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नबल किशोर कुछ भी बताने से साफ इनकार करने लगा। वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी बी के राय ने बताया कि अगर किसी प्रकार का दिक्कत जी एन एम को थी तो हम से आकर उनलोगों को मिलना चाहिए था। और क्या बात है वो हमारे संज्ञान में नहीं है।
रिपोर्टर