
16 जनवरी को अमित शाह आएंगे बिहार, वैशाली में जनसभा को करेंगे संबोधित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 06, 2020
- 264 views
पटना ।। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में अभी से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. साल के आगाज में ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं. शाह आगामी 16 जनवरी को बिहार आएंगे. सूत्रों की मानें तो उनकी यह सभा वैशाली में हो सकती है. मौजूदा वक्त में जिस तरह से पूरे देश में NRC और CAA को लेकर विवाद जारी है, ऐसे में शाह अपने एक दिवसीय बिहार दौरे में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मामले पर जनसभा संबोधित करेंगे.
मालूम हो कि भाजपा देश भर में सीएए के मामले पर जागरूकता सह सम्पर्क अभियान चला रही है. 5 जनवरी से पूरे देश में इस अभियान शुरूआत हो चुकि है. अभियान के तहत जगह-जगह संपर्क अभियान और सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर लोगों को कानून के संबंध में जागरुक कर रहे हैं. बिहार में पार्टी के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के नेता जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार आने पर अपनी सहमति दे दी है।
रिपोर्टर