
चकाई प्रीमियर लीग के तहत बीस दिवसीय क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उदघाटन बतौर उदघाटनकर्ता करने का आग्रह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 07, 2020
- 487 views
चकाई ।। चकाई प्रखंड अंतर्गत भोगन मैदान में चकाई प्रीमियर लीग के तहत बीस दिवसीय क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उदघाटन बतौर उदघाटनकर्ता करने का आग्रह, चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मेरे लिए आदेश समान था, मैंने औपचारिक रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। , खेल में आप अपना कितना फीसदी दे पाए, उस पर सफलता तय होती है। अगर सफलता नहीं मिली तो और बेहतर कैसे करें, इसका संकल्प लेना ही खेल है। शुरुआती मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स केनमेनमा (चकाई प्रखंड) और एमडी टाइगर क्लब अंसारी मुहल्ला चकाई के बीच खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स केनमेनमा की टीम सफलता मिली। केनमेनमा की टीम रॉयल चैलेंजर्स को बधाई, एमडी टाइगर क्लब को भविष्य में मज़बूत मानस के साथ उतर कामयाबी को चूम सकें, इसकी शुभकामनाएं!
इस अवसर पर जमुई जिला सदस्य गोविंद चौधरी जी, चकाई के जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय जी, जदयू नेता कन्हैया साव जी, महेंद्र बाबू, रंजीत राय जी, इकबाल रहमान जी, चंद्रमौलेश्वर राय जी, मंटू उपाध्याय जी, मिथलेश राय जी, अमित तिवारी जी, मंटू उपाध्याय जी के अलावा चकाई प्रीमियर लीग के मुख्य कर्ता-धर्ता कन्हैया तिवारी जी, साजन जी, अरुण जी, मुकेश जी, संदीप जी, सोनू तिवारी जी, मनोज जी, नूनदेव जी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्टर