रेल ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी के नीचे फंसा यात्री, स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रुकवा कर बचाई युवक की जान

जमुई जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सांवादाता धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट 

जमुई ।। नई दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन दानापुर रेल मंडल के जमुई स्टेशन पर एक यात्री हादसे का शिकार होने से बच गया। यात्री रेल ट्रैक पर काफी देर तक लेटा रहा और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजरती रही। जब स्टेशन पर हल्ला मचा, तब स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद वह शख्स मालगाड़ी के नीचे से निकल कर फरार हो गया। जबकि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ज्ञात रहे की जमुई स्टेशन पर रेल ट्रैक के रास्ते डाउन प्लेटफार्म से एक शख्स अप प्लेटफार्म पर आ रहा था, तभी मालगाड़ी आ गई।लिहाजा वह व्यक्ति रेल ट्रैक पर ट्रेन के नीचे फंस गया, लेकिन खुद को बचाने के लिए वह ट्रैक से चिपका रहा और ट्रेन गुजरती रही। इसके बाद यात्रियों ने मालगाड़ी के नीचे उस शख्स को देखा और शोर मचाया। फिर स्टेशन प्रबंधक ने ट्रेन को रुकवाया। इस बीच किसी यात्री ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस संबंध में घटना के बारे में पुष्टि करते हुए स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि एक शख्स रेल ट्रैक के द्वारा प्लेटफार्म बदल रहा था।इस दौरान वह मालगाड़ी के नीचे आ गया। जबकि शोर के बाद सूझबूझ से ट्रेन को रुकवाया गया, लेकिन जैसे ही ट्रेन रुकी वह शख्स फरार हो गया। हालांकि जमुई स्टेशन परिसर में लगातार घोषणा कराई जाती हैं कि लोग सीढ़ी के माध्यम से प्लेटफार्म बदलें, लेकिन लोग लापरवाही बरतते हैं. जबकि फरार हुए शख्‍स की पहचान होने के बाद उस पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट